Noida में प्राधिकरण तैयार कर रहा डॉग पार्क

प्रस्तुति – Pashu Patrika Team

नॉएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण पैट लवर्स की सुविधा के लिए जल्द ही पीपीपी माडल पर सेक्टर 137 में डाग पार्क विकसित करेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने कुछ समय पहले करीब दो करोड़ 65 लाख रुपये का टेंडर भी जारी किया था। यह टेंडर कुछ दिनों में खोल दिया जाएगा। इस पार्क में डाग के लिए कई सुविधाएं होगी। डाग के खेलने, खाने-पानी और ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी। साथ ही इस पार्क में मालिकों के बैठने के लिए पवेलियन भी बनवाए जाएंगे।

साभार – Jagran.com