पशुपालन के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं, अर्थव्यवस्था को गति देने में अहम योगदान: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कृषि के साथ-साथ पशुपालन गतिविधियों का हमारी अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है. राजस्थान में इस क्षेत्र के विकास की अपार संभावनाएं मौजूद है. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बजट में पशुपालन के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. 

इन घोषणाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने का प्रयास किया जाए, ताकि इस क्षेत्र का राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में हिस्सा और बढ़े तथा किसानों एवं पशुपालकों की आय में भी वृद्धि हो. गहलोत ने आज मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पशुपालन, गोपालन विभाग तथा राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन  की समीक्ष की.

उन्होंने कहा कि हमारे पिछले कार्यकाल में हमने मूक पशुओं की पीड़ा को समझते हुए ‘मुख्यमंत्री पशुधन निशुल्क दवा योजना’ शुरू की थी. अब गांव-ढाणी तक पशुधन के लिए चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेशभर चरणबद्ध रूप से 1478 ग्राम पंचायतों में नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जा रहे हैं तथा 200 पशु चिकित्सा उप केंद्रों एवं 198 पशु औषधालयों को पशु चिकित्सालय में कमोन्नत किया जा रहा है.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बजट घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पशुधन की बहुलता को देखते हुए डेयरी के विकास की बड़ी संभावनाएं छिपी हुई हैं. राज्य में अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे गांव हैं, जो अब तक संगठित रूप से डेयरी सेक्टर नहीं जुड़ पाए हैं. आरसीडीएफ इन क्षेत्रों को जोड़कर सरस डेयरी का विस्तार करे.

उन्होंने कहा कि कृषि की तरह ही डेयरी में भी प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जाए. साथ ही, डेयरी उत्पादों की श्रृंखला का बड़े पैमाने पर विस्तार कर इनकी प्रभावी मार्केटिंग पर जोर दिया जाए. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा सेक्टर है, जिसके जरिए रोजगार के बड़े अवसर सृजित किए जा सकते हैं और किसानों एवं पशुपालकों की समृद्धि को बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है.

गहलोत ने निर्देश दिए कि प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर नए डेयरी बूथों के आवंटन को गति दी जाए. अगले दो माह में अधिकाधिक डेयरी बूथों का आवंटन हो. उन्होंने कहा कि कोविड की इन विषम परिस्थितियों में रोजगार की दृष्टि से ये डेयरी बूथ लोगों के लिए आजीविका का माध्यम बन सकेंगे. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेयरी बूथों के माध्यम से लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही प्रदेश में डेयरी क्षेत्र का फैलाव करने में भी मदद मिलेगी. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में गौवंश की उन्नत नस्लों के संरक्षण एवं संवर्द्धन पर विशेष जोर दिया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गौशालाओं को दिए जाने वाले अनुदान की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. इससे गौशालाओं सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गौवंश के संरक्षण के लिए माकूल इंतजाम सुनिश्चित किए जाए.

वहीं, कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में गांव ढाणी तक पशुपालन गतिविधियों को बढ़ावा देने और पशु चिकित्सा की सुविधा के लिए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र एवं पशु चिकित्सालय खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थायी रूप से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने तक पशु चिकित्सा कार्मिकों की कमी को पूरा करने के लिए अर्जेन्ट टैम्परेरी बेसिस पर सेवाएं लेने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं के सुदृढीकरण के लिए विभाग पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय विभाग तथा सहकारिता विभाग के साथ समन्वय कर डेयरी बूथों के विस्तार के काम को गति देने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पशुपालन राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि राज्य में विभिन्न बजट घोषणाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में पंचायत स्तर तक नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जा रहे हैं, जिसका लाभ गांव ढाणी तक पशुपालकों को मिल रहा है.

शासन सचिव पशुपालन एवं गोपालन विभाग आरूषि मलिक ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण देते हुए पशुपालन, गौपालन एवं आरसीडीएफ की बजट घोषणाओं की प्रगति एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी.

( साभार : Zee Rajasthan, Zee News)