पशुओं में हीट स्ट्रेस, हीट स्ट्रोक, लू लगना और हाँफने का उपचार

प्रस्तुति – Pashu Patrika Team

गर्मी के मौसम, अप्रैल से लेकर सितंबर तक हमारी गाय भैंसों को गर्मी के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस कारण इनको लू लगना, बुखार होना, चारा दाना कम खाना, दूध उत्पादन घट जाना आदि समस्याएं हो जाती है|

गर्मी से प्रभावित पशु की नाक और मुंह से लार टपकने लगती है, आंखें अंदर धसी हुई प्रतीत होती है और पशु कमजोर हो जाता है| गर्मी के कारण पशु को बुखार भी चढ़ता है और उसके शरीर का तापमान 103-104 तक बढ़ जाता है | विशेषकर दोपहर से शाम तक यह टेंपरेचर ज्यादा हो जाता है और पशु बुखार के कारण चारा भी नहीं खाता और जुगाली भी कम करता है |

उपचार एवं बचाव
  • सबसे पहले हमें पशुशाला के प्रबंधन पर ध्यान देना होगा | पशुशाला में ताजी हवा का सुगम आवागमन होना चाहिए किंतु दोपहर के समय लू को रोकने का इंतजाम भी रहना चाहिए |
  • पशुओं के लिए पंखे लगे हो और यदि संभव हो तो कूलर की व्यवस्था भी करने से गर्मी से निजात पाने में सहायता मिलती है |
  • ध्यान रखें कि सुबह शाम पशुओं को ताजे पानी से जरूर नहलाये और ताजा पानी पीने हेतु भी प्रचुर मात्रा में पशुओं के लिए सदैव उपलब्ध रहना चाहिए | पशुओं के पीने के लिए पानी की कमी ना हो |
  • यदि पशु लू की चपेट में आ गया हैं या उसे गर्मी के कारण बुखार हो गया हो तो उक्त पशु को जो भी पानी पिलाएं उसमें एक बाल्टी पानी में ढाई सौ ग्राम चीनी, 5 ग्राम साधारण नमक तथा 5 ग्राम सेंधा नमक घोलकर पिलाएं | इससे पशु को गर्मी से लड़ने हेतु एनर्जी मिलेगी तथा सोडियम और पोटेशियम साल्ट की कमी भी शरीर में नहीं होगी | यहां यह ध्यान रखना है कि गर्मी के कारण होने वाले बुखार में पशुओं को नहलाने से उसे लाभ पहुंचता है |
  • कुछ देसी नुस्खों के द्वारा भी पशु के हिट्स स्ट्रोक और हाँफने को ठीक किया जा सकता है | इसके लिए आमला 1 किलो, सौंफ 1 किलो और मिश्री 1 किलो लेकर, उसे पीसकर पाउडर बना लें और इस पाउडर की 100-100 ग्राम मात्रा पशु को सुबह-शाम 10 दिन तक देने से पशु को आराम हो जाता है |
  • एक अन्य उपचार में बबूल के पत्ते 250 ग्राम और शीशम के पत्ते 250 ग्राम लेकर 3 लीटर पानी में उबाल लें और जब यह मिश्रण 1 लीटर रह जाए तो उसे छानकर पशु को सुबह-शाम पिलाएं इस उपचार को लगातार आठ 10 दिन तक देने से पशु की गर्मी शांत हो जाती है और उसे आराम आ जाता है |
  • पशु को ओरामिन गोल्ड मिनरल मिक्सर 25-25 ग्राम सुबह-शाम खिलाएं | इसमें उपस्थित कैल्शियम फास्फोरस अनेक मिनरल्स तथा जड़ी बूटियां शरीर को एनर्जी देंगी जिससे पशु गर्मी का मुकाबला कर सकेगा तथा उसके शरीर में मिनरल्स की कमी भी नहीं होगी |
  • गर्मी के कारण यदि पशु अत्यंत हाफ रहा है और बुखार से भी पीड़ित है तो इसे ठीक करने के लिए एक आजमाया हुआ उपचार है | आयुर्वेदिक पशु औषधि नोगासिल बोलस, गाय भैंस को दो-दो गोली सुबह-शाम 5 दिन खिलाने से पशुओं का बुखार जो किसी भी दवा से नहीं उतर रहा था वह भी ठीक हो जाता है और पशु हाँफना बंद कर देता है | जिस प्रकार वोल्टेज स्टेबलाइजर बिजली के उतार-चढ़ाव को ठीक करता है उसी प्रकार नोगासिल बोलस शरीर की कम और अधिक तापमान को संतुलित कर सामान्य बनाता है | अनेक अनुभवी पशु चिकित्सक लंबे समय से इस दवाई का उपयोग कर रहे हैं |
Nogasil