दुनिया के 10 सबसे महंगी नस्ल के डॉग्स
प्रस्तुति – Dr. (Mrs.) Balesh
डॉग्स को हमेशा से इंसान का वफादार माना जाता है. वफादारी के लिए डॉग्स की मिसाल दी जाती है. दुनियाभर में लोग डॉग्स को पालते हैं, दुनियाभर में डॉग्स की कई किस्में मौजूद हैं. लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस दुनिया में कुछ भी बिना पैसे के नहीं मिलता वैसे ही डॉगी पालने के लिए भी कुछ पैसा खर्च करना ही पड़ता है. लेकिन डॉग्स की कुछ ब्रीड ऐसी हैं जिनके लिए काफी बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है. हम आपको बताते हैं दुनियाकी 10 सबसे महंगी डॉग्स ब्रीडस के बारे में-
10. चेकोस्लोवाकियन वॉल्फडॉग –
यूरोपीय देश चेकोस्लोवाकिया में पाए जाने वाले इस वॉल्फडॉग को काफी तेज तर्रार डॉगी माना जाता है. चेकोस्लोवाकिया के बॉर्डर पर निगरानी के लिए भी इसे तैयार किया जाता है. इसके अलावा बचाव और खोजबीन के काम में भी इस डॉगी की मदद ली जाती है. इस डॉगी के लिए आपको 1 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे |
9. सलूकी
मिस्त्र के रॉयल डॉग के तौर पर पहचाने जाने वाले सलूकी डॉग को इंसानों का अच्छा मित्र माना जाता है. सलूकी डॉग की टांगे लंबी होती हैं. इस डॉगी के लिए आपको 1 लाख 70 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.
8. पेरूवियन
पेरूवियन डॉग एक ऐसी ब्रीड है जो हेयरलेस होती है. देखने में ये ब्रीड बाकी ब्रीड से एकदम अलग होती है. पूरी तरह से हेयरलेस इस डॉग का रंग ग्रे होता है. इसके लिए आपको 2 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं |
7. अजवाक
अजवाक डॉग की नस्ल मुख्य रूप से अफ्रीकन है. छोटी आंखों वाली ये ब्रीड कनाडा और यूएस में भी पाई जाती है. मुख्य रूप से इसका रंग ब्राउन होता है. इसे खरीदने के लिए आपको 3 लाख रुपए तक खर्चने होंगे |
6. रॉटविलर
रॉटविलर डॉग दुनिया भर में फेमस है, डॉमस्टिक डॉगी के तौर पर अपनी पहचान बना चुके यह डॉग मीडियम टू लार्ज और लार्ज स्थिति में आता है. ये डॉग काफी खतरनाक भी माना जाता है. इसका इस्तेमाल बचाव और खोज कार्य में किया जाता है. रॉटविलर डॉग कई देशों की पुलिस में भी शामिल है. इस डॉग के लिए आपको लगभग पौने तीन लाख रुपए खर्च करने होंगे |
5. अकीता
मुख्य रूप से जापान में पाए जाने वाले अकीता डॉग की दो ब्रीड हैं. एक जापानी अकीता और दूसरी अमेरिकी अकीता. इस डॉग के लिए आपको लगभग तीन लाख रुपए खर्च होने होंगे |
4. फारहो हाउंड
माल्टा में फारहो को नेशनल हाउंड का दर्जा प्राप्त है. पारंपरिक तौर पर माल्टा में इस डॉगी का इस्तेमाल आइलैंड पर रैबिट भगाने के लिए किया जाता है. रॉयल लुक पाने वाले इस डॉगी को काफी इंटेलिजेंट भी माना जाता है. इस डॉगी के लिए आपको लगभग साढ़े चार लाख रुपए खर्च करने होंगे |
3. तिब्बतन मस्तिफ
तिब्बतन मस्तिफ मूल रूप से तिब्बत में पाया जाने वाला डॉगी है. इसका इतिहास चीन, नेपाल और तिब्बत में पाया जाता है. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में आदिवासी लोग अपनी भेड़ों को बचाने के लिए भी इस डॉगी का इस्तेमाल करते हैं. ये डॉग 33 इंच तक लंबा हो सकता है और 160 पाउंड तक वजनी भी हो सकता है. इस डॉगी की कीमत पौने पांच लाख रुपए तक हो सकती है |
2. सेमोएड
सेमोएड ब्रीड के डॉग का नाम मुख्य रूप से साइबेरिया के लोगों के नाम पर पड़ा है. रेंडियर के तौर पर भी इन डॉग्स का इस्तेमाल किया जाता है. इन डॉग्स को काफी प्रतिस्पर्धा करने वाला, स्ट्रॉग और अलर्ट माना जाता है. इस डॉगी के लिए आपको लगभग सवा 6 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं |
1. लौचेंस (Lowchens)
दुनिया में सबसे महंगी डॉगी माने जाने वाले लोचेन डॉगी को लिटिल लॉयन के नाम से भी जाना जाता है. इनके बाल काफी लंबे होते हैं, दुनिया में इनकी तादाद काफी कम है. दुनिया के इस सबसे महंगे डॉगी के लिए आपको 10 हजार यूएस डॉलर यानी कि लगभग 7 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे |
(साभार – india.com) (Pics credit: thedogdigest.com)